डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट गिरीशचंद्र यादव व उनकी भतीजी के साथ प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह तथा उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट के मामले में निलंबन तथा मुकदमा पंजीकृत कराने के संबंध में डीएम मनीष कुमार वर्मा को पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।SHO तथा SI द्वारा फार्मासिस्ट के साथ मारपीट तथा गाली गलौज का मामला किसी भी कीमत पर थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि तूल पकड़ता ही जा रहा है जिससे जनपद के सभी फार्मासिस्टों में भारी असंतोष व्याप्त हो गया है।आक्रोश और रोष व्याप्त होने से स्वास्थ्य कर्मियों में उबाल है जिसको लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि फार्मासिस्ट व उनकी भतीजी के साथ कुछ स्थानीय दबंग लोगों द्वारा मारपीट तथा छिनैती की गई है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस द्वारा सुलह कराने का दबाव डाला गया न मानने पर प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक ने मारपीट तथा गाली गलौज किया है।संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से खुले तौर पर चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि थाने में तैनात जिम्मेदार प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक को निलंबित करके उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुए फार्मासिस्टों में व्याप्त रोष को शांत कराया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
*रिपोर्ट जौनपुर शिव कुमार प्रजापति*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें