करछना । ब्लॉक करछना के डाडो गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कोविड-19 के रोकथाम के तहत कोरोना महामारी के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को आयोजित कैंप में कोरोनावायरस की लोगों में वैक्सीन लगाई गई । जिसमें टीके लगवाने के लिए डाडो गांव समेत आसपास के गांवो के लोगों की भीड़ रही। कैंप में मुख्य रूप से मौजूद रही उपस्वास्थ्य केंद्र भडेवरा की प्रभारी एएनएम सुनीता पटेल ने जानकारी दी कि कैंप में कुल रजिस्टर्ड 400 लोगों में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। कैंप के संयोजक रहे डाडो ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार ने कैंप की सफलता के प्रति आए सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर एएनएम सुनीता पटेल ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार एएनएम रीमादेवी एएनएम दिलासा देवी आशा बहू सुमन देवी विनोद कुमार अजय कुमार पांडेय आशुतोष त्रिपाठी होरी लाल विश्वकर्मा दयाशंकर पटेल राजकुमार पटेल राम अनुज पटेल शिवाकांत पटेल आदि सहयोग के रूप में मौजूद रहे ।
प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति की खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें