✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
वराणसी/जौनपुर

(वाराणसी)उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वाधान में ऑनलाइन कैम्प फायर कार्यक्रम वाराणसी एवं आजमगढ़ मण्डल में आयोजित हुआ ऑनलाइन कैम्प फायर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी एवं श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश वाह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी  की  उपस्थिति में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि स्काउट/गाइड को ऑनलाइन कार्यक्रम से जोड़ने से उन्हें तरह-तरह की ज्ञान वर्धक जानकारी मिलता रहेगा और वैश्विक महामारी के दौरान ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से लोगों से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलता हैं जिसमें स्काउट गाइड द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति किया गया इस कार्यक्रम में वाराणसी,चंदौली,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया इत्यादि जनपद के स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रकार के नाटक,नित्य,गीत संगीत के साथ कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद के पदाधिकारी गण Doc/Dtc श्री दिनेश सिंह आजमगढ़ ,अखिलेश यादव मऊ, राजेश यादव मऊ, सौरभ पाण्डेय बलिया, राकेश मिश्रा जौनपुर डॉ मीना कुमारी, जाकिर हुसैन वाराणसी,श्रीमती रामेश्वरी वर्मा वाराणसी, संजय यादव गाजीपुर, प्रमोद कुमार गाजीपुर, ज्योत्सना बिंद गाजीपुर, सैयद अंसारी चंदौली , कुमारी अंजू चंदौली ,सरिता बलिया इत्यादि जनपदों के स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। ऑनलाइन कैंप फायर कार्यक्रम का  टेक्निकल सहयोग से संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा आई०टी०विभाग/जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top