जौनपुर । आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने बाजी मार ली ।वहीं भाजपा और सपा पूरी तरह से हार गयी ।आज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुआ जिसमें 83 सदस्यो ने अपने मत का प्रयोग किया । 3 बजे से वोटो की गिनती शुरू की गयी ।जिसमें धनंजय सिंह को 43 वोट , बीजेपी की नीलम सिंह को 28 वोट वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निशी यादव को सिर्फ 12 वोट मिला ।वहीं वोटिंग खत्म होने के आधा घंटा पहले अपना दल ने श्री कला ( धनंजय सिंह) को अपना समर्थन दे दिया ।चुनाव नतीजे आने के बाद समाजवादी_पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है वहीं भाजपा पार्टी में मायूसी की लहर है ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top