बदलापुर जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में मौजूद चिकित्सकों का जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी जी की अध्यक्षता में डॉ0 मनीष यादव, डॉ0 गौरव सिंह, डॉ0 अतुल विश्वकर्मा, डॉ0 अमित सिंह का माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 संजय दुबे जी किसी कार्य बस सम्मान समारोह में मौजूद नहीं थे, उनके तथा पूरे स्टाफ के प्रति भाजपा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, भाजपा जिला संयोजक सहकारिता सदस्य अनिल सिंह शक्ति, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अखिल मिश्रा, जिला कार्य समिति सदस्य रामकृष्ण उपाध्याय, पूर्व प्रधान तथा भाजपा कार्यकर्ता राज देव सिंह, ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर उनके प्रति सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया, और बताया कि भगवान का दूसरा रुप डॉक्टर होते हैं, कोरोना जैसी भयानक महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था, सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घरों में बैठे हुए थे, परंतु चिकित्सक घर में न बैठकर, लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा करने के लिए हॉस्पिटल में मौजूद रहते थे, आज उन्हीं चिकित्सकों के परिश्रम से कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाया गया है, भारत के वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान केंद्र बनाई में बनाई गई कोरोना वैक्सीन को आज पूरे देश में चिकित्सकों के द्वारा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। डॉ0 मनीष यादव तथा डॉ0 गौरव सिंह जी ने बताया यह वैक्सीन बहुत ही कारगर साबित हो रही है, हमारा सभी लोगों से निवेदन है कि वैक्सीन की खुराक जरुर ले, अफवाहों पर ध्यान ना दें, इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है,,आज यहां पर हम लोगों को जो सम्मान मिला है, उसके लिए हम सभी लोग भाजपा पदाधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद देते है।
Home
»
»Unlabelled
»
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें