कौशांबी:   कौशाम्बी सिराथू तहसील के कल्यानपुर फीडर की विधुत लाइट आए दिन खराब रहती है जिससे इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस फीडर से आए दिन विद्युत कटौती कर दी जाती है समय पर विद्युत सप्लाई नहीं आती है रोस्टर के मुताबिक कभी आम जनता को विद्युत सप्लाई नहीं मिल सकी है विद्युत लो की समस्या और बार-बार ट्रिपिंग किया जाना विभाग की आम बात हो गई है जिससे जनता ऊब चुकी है और आगे विधानसभा चुनावी वर्ष है विद्युत विभाग की आरजकता इसी तरह बनी रही तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा 

कल्यानपुर क्षेत्र में 24 घंटे से ज्यादा हो गए है फेस लो होने के कारण न तो लाइट जल रही है और न तो घरों के समर सेबुल चल रहे हैलो वोल्टेज के कारण जल और जीवन अस्त व्यस्त है लेकिन विद्युत विभाग को जानकारी होते हुए भी जनता की समस्याओं के समाधान की तरफ विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते लगातार विद्युत की समस्या बने रहने से इलाके की जनता में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने सांसद विधायक के साथ-साथ आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत समस्या समाधान की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

 
Top