श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के भगवतपुर गांव में उत्तर प्रदेश के 8 जिलों के ब्लॉक अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।
आपको बता दें कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया था l इस दौरान आज 2 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे लालगोपालगंज में 5 किलोमीटर के दायरे में प्रभात फेरी निकालते हुए सकुशल दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया ।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव को लेकर एकजुटता बनाए रखना ब्लॉक अध्यक्षों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है l इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा न्याय पंचायत ग्राम पंचायत का गठन और भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, राष्ट्रीय सचिव बाजीराव अखाड़ा, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी, महासचिव मकसूद खान, प्रदेश सचिव गण मुकुंद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वसीम अंसारी, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल पांडे सहित आठ जिलों के जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें