सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का बी डी ओ अरुण वर्मा एवं ग्राम प्रधान आजाद खान ने संयुक्त रूप से शनिवार की दोपहर फीता काटकर उद्धघाटन किया।

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा गावो को स्वच्छ बनाने की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में गावो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना भी प्रस्तावित था। इस सामुदायिक शौचालय में शौचालय के अलावा स्नानघर भी महिला एवं पुरुषों के लिए अलग अलग बनाया जाना था। बहुत जगह तो चुनाव के पूर्व ही यह कार्य पूरा करा कर के स्वयं सहायता समूह को सुपुर्द कर दिया गया। बारा में यह कार्य अधूरा पड़ा था जिसे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आजाद खान ने पूरा कराया। शनिवार की दोपहर बी डी ओ भदौरा अरुण वर्मा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया और शौचालय का निरीक्षण करने के उपरांत इसकी चाभी गांव के ही गंगा यमुना स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को सौपी। इस संबंध में अरुण वर्मा ने बताया कि गांव के वे लोग जिनके पास अभी तक शौचालय नही है वे इसका लाभ उठाएंगे। लोग खेतो में शौच ना करे और गाव में साफ सफाई बनी रहे इसी वजह से इस प्रकार के सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान आजाद खान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे लोग बाहर शौच न कर के शौचालय का इस्तेमाल करे ताकि गांव को स्वच्छ बनाया जा सके। उक्त अवसर ब्लाक कॉर्डिनेटर लक्की सिंह, चुन्नू खान,नुरुल,हासिम,शाहिद,कलाम खान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top