सिक यात्रा का प्रभार प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय को दिया गया है। इस दस दिवसीय रोजगार गारंटी पदयात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने चंद्रशेखर आज़ाद पार्क चद्रंशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तुरंत बाद की। सांसद ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को आगे बढ़ाया। आज इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल सैकड़ों ऊर्जावान छात्र व बेरोजगार युवक पूरी मजबूती के साथ व्यवस्था परिवर्तन और रोजगार की गारंटी को सुनिश्चित करने के मांग को आगे लेकर आगे बढ़े है।
पदयात्रा के शुभारंभ के बाद प्रयागराज के स्थानीय होटल टियूलप मे एक प्रेस वाताॅ किया * सांसद संजय सिंह ने कहा की आज 70 साल से भी अधिक समय की आजादी के गुजर जाने के बाद भी बिना कारण ही प्रदेश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। प्रदेश का वर्तमान सरकार रोजगार देने के बजाय युवाओं को बेरोजगार कर केवल मज़ाक उड़ा रही है। संजय सिंह ने कहा है कि देश के किसानों बेरोजगारों मजलूमों बुनकरों शहीदों के परिवारों आदि के लिए आम आदमी पार्टी सदा संघर्ष करेगी। पथ पर शूल विछे हो फिर भी आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता लोगो के हित के लिए सदा ततपर रहेगी। आज सरकार रोजगार मुहैया कराने के बजाय उल्टा ही एक ऐसे कु व्यवस्था राज्य में स्थापित कर दी है, जिसके कारण लाखों लाखों की संख्या में रोजगार की दर घट गए हैं और हजारों रिक्त पदों के होते हुए भी भर्ती नही की जा रही है।* प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अपने संबोधन से आज बेरोजगार युवाओं व छात्रों के भीतर ऊर्जा भरने का कार्य किए और इनके संघर्ष के पथ पर कदम कदम से मिलाकर चलने की बात किए।
रोजगार गारंटी पदयात्रा में राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहप्रभारी अभिनव राय प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव,जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ जिलाध्यक्ष नगर संजीव मिश्रा, प्रदेश सचिव अंजनी मिश्रा, जिला महासचिव नगर सर्वेश यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव आकाश सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ महासचिव संजय पांडे, जिला अध्यक्ष महिला नगर पल्लवी मालवीय, जिला अध्यक्ष महिला ग्रामीण पूनम सिंह, महिला प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नगर राजन सिंह पटेल, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ग्रामीण वीरेंद्र कुशवाहा, नीलम द्विवेदी, पूनम दत्त, डॉ मधु, आर आर मिश्रा, धीरज तिवारी, नीरज प्रजापति, रावेंद्र पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व छात्र शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें