✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
जौनपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के कुछ संगठन बीएसए का करीब बनने के लिए परंपरा से हटकर कार्य करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही कुछ कार्यक्रम शुक्रवार को देखने को मिला। आखिर यह संगठन शिक्षकों और समाज को क्या संदेश देना चाहता है। शिक्षक संगठन के इतिहास में यह अपने आप में एक अनोखी घटना है। हुआ यह है कि नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल सोनभद्र से स्थानांतरित होकर जनपद जौनपुर में बीएसए का चार्ज लेने के लिए शुक्रवार को चले। कुछ शिक्षक संगठनों को पता लग गया कि नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चार्ज लेने के लिए आ रहे है।
संगठनों के पदाधिकारी अपने-अपने लाव लश्कर के साथ जनपद सीमा त्रिलोचन महादेव पहुंच गए। जैसे ही नवागत बीसीए जनपद सीमा में प्रवेश किए वैसे ही संगठन के पदाधिकारी उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया तथा जयकारा लगाते हुए उन्हें बीएसए कार्यालय तक ले आए।
जबकि जौनपुर में बहुत बीएसए आए और गए लेकिन ऐसा परंपरा कभी नहीं देखने को मिली कि किसी अधिकारी को जनपद सीमा पर रिसीव कर भव्य स्वागत किया गया हो। जब इस तरह की परंपरा का चलन होगा *तो नौकरशाह और जनप्रतिनिधयों में कोई अंतर ही नहीं रह पाएगा* और नौहकशाहों की कार्यशैली भी जनप्रतिनिधियों जैसी देखने को मिलेगी। *ऐसे में नौकरशाहों पर शिक्षक नेता कैसे नकेल कस पाएगें।* जब यह आवभगत देखने को मिलेगा खैर इस तरह के प्रचलन पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें