भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीना सिंह पत्नी त्रिभुवन सिंह निवासी गहमर एवं सपा समर्थित प्रत्याशी नरगिस खातून पुत्री नूर हसन खान निवासी रकसहा दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के हुजूम को यूनियन बैंक मुख्य चौराहे पर ही रोक दिया गया। वहां से प्रत्याशी अनुमोदक और प्रस्तावक के साथ खंड विकास कार्यालय में बने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जहां मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्कैनर और एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। तीन सदस्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दोनों प्रत्याशियों का पर्चा जांच उपरांत वैध पाया गया। खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 3 फार्म की बिक्री की गई थी जिसमें से एक प्रत्याशी द्वारा पर्चा दाखिल नहीं किया गया। पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि हम लोग वैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से उम्मीदवारी कर रहे हैं अगर प्रशासनिक तौर पर सत्ता के दबाव में मान सम्मान पर आंच आई तो हम समाजवादी लोग हैं हम अपने मान सम्मान को बचाना जानते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top