अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन के तहत आज दिनांक 7 जुलाई दिन बुधवार को हंडिया में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल पांडे के नेतृत्व में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया l इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़े पर सवार होकर पूरे हंडिया बाजार में घूमते हुए देशभर में लगातार पेट्रोल डीजल गैस एवं खाद्य पदार्थों में तेजी से हो रहे वृद्धि को लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया l
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय तिवारी ने कहा महंगाई डायन घर-घर को परेशान कर रही है और भाजपा सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है l
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा कि महंगाई ने लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है l लोग अपना घर नहीं चला पा रहे हैं महंगाई से हर वर्ग परेशान है l डीजल और पेट्रोल 100 के पार हो चुका है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है l उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पाद सरसों का तेल खाद्य सामग्री का दाम इतना बढ़ गया है कि लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं खा पा रहे हैं l
अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमर रिजवी ने कहा कि लगातार बढ़ती हुई महंगाई और खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम को देखा जाए तो वह दिन दूर नहीं जब आम जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी l
धरना प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमर रिजवी, कोषा अध्यक्ष बलराम बिंद, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर, ब्लॉक अध्यक्ष हंडिया सलीम अख्तर, मन्नान अंसारी, अभिषेक शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा, सलीम टाइगर, गजराज चौहान आदि लोग वहां मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें