अमेठी जिले में आज रात को बिजली के खंभे के चपेट में आने के कारण गाय की हुई मौत। यह पूरा घटना क्रम अमेठी नगर के दुर्गापुर रोड स्थित
अमेठी डाक घर के सामने का है। वहीं बिजली के खंभे में अचानक करंट आ जानें के कारण से पास में खड़ी हुई एक गाय खंभे के चपेट में आ गई। चपेट में आने से गाय को करंट लग गया। करंट लग जाने की वजह से गाय की तुरंत मौत हो गई।यह घटना करीब रात 8 से 9 बजे की बीच का है। बिजली के खंभे में करंट इतना तेज था अगर कोई व्यक्ति भी उसकी चपेट में आ जाता तो उसकी भी मौत हो सकती थी। बिजली विभाग की लापरवाही की
आई सामने। जिसके चलते गई एक गाय की जान। स्थानीय लोगों
ने जिसकी सूचना अमेठी के पावर हाउस में जाकर दी। सूचना मिलने बाद में बिजली विभाग की तरह से आए वर्कर लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर करंट आ रहे उस खंभे को किया ठीक।
*अमेठी से यूथ कॉर्नर संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें