सुल्तानपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानपरिषद की विनियमन समिति के सभापति दीपक सिंह व समिति के सदस्य जौनपुर से विधानपरिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिंसू" बाँदा हमीरपुर से विधानपरिषद सदस्य रमेश मिश्र व समिति के अन्य सदस्यगण व अधिकारी जनपद मुख्यालय पहुँचे जहां तय कार्यक्रम के तहत जनपद की प्रमुख समस्याओं की समीक्षा की गई प्रमुख रूप से नगरपालिका परिषद द्वारा की गई अनियमितता का मुद्दा छाया रहा जानकारी करने पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगरपालिका चेयरमैन व ई ओ द्वारा की गई अनियमितता की रिपोर्ट 2 बार शासन को भेज दी गई है और शासनिक कार्यवाही का इंतज़ार है,गोमती नदी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी समीक्षा की गई और उसका स्थलीय परीक्षण भी समिति के सदस्यों द्वारा की गई विनियमन समिति के सभापति दीपक सिंह ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों को प्राथमिकता देने और उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस पर त्वरित कार्यवाही की बात कही, जिले में बढ़ते हुए साइबर क्राइम पर भी समिति के सदस्यों ने चिंता जताई जिस पर पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने जागरूकता अभियान चलाने की बात कही इस अवसर पर सी डी ओ अतुल वत्स, मुख्य राजस्व अधिकारी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि राजेश तिवारी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, प्रदेश महासचिव शकील अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र शुक्ल, अमित दीक्षित, अर्श खान लकी, आलोक चतुर्वेदी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा समिति के सभापति  एवं सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top