खबर अमेठी जिले से है जहां पर आज अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की टीकाकरण के लिए उमड़ रही है भारी संख्या में लोगों की भीड़।अमेठी के वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 और 45 से 60 साल के आयु के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन। लोग सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे हैं धज्जियां। अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बिना मास्क के आ रहे हैं वैक्सीन लगवाने के लिए। लोगों को नहीं कोरोना का डर। कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है लेकिन लोग कितनी लापरवाही कर रहें हैं।यह हाल है लोगों का ना तो जान की परवाह है ना तो कोरोना का डर।वहीं कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने वाली है। वैक्सिनेशन के लिए आए लोगों में कुछ लोग तो बिना मास्क के नजर आए वहीं और लोगों ने मास्क पहन रखा था। अमेठी के वैक्सिनेशन सेंटर पर लोग पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए बड़ी संख्या में आये हैं। अधिकतर लोगों को कोविशील्ड के डोज लगाए जा रहे हैं अमेठी के कोबिड वैक्सिनेशन सेंटर पर। वहीं बात कर अमेठी जिले की तो अमेठी जनपद में कोरोना के मामले बेहद कम हैं। अगर लोग ऐसे घोर लापरवाही करते रहेंगे तो आगे चलकर अमेठी जनपद वासियों को उसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वैक्सिनेशन के बड़ी संख्या में लोग नजर आए जिसमें युवा वर्ग के लोग, महिला एवं पुरुष भी शामिल रहे। वैक्सिनेशन के लिए  काफी दूर दराज से आ रहे हैं लोग। वैक्सिनेशन के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।


अमेठी से यूथ कॉर्नर संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top