उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से। जहां पर एक अत्याचार का मामला सामने आया है। वहीं उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यही एक घटना जिला मुरादाबाद थाना कुंदरकी ग्राम भीखनपुर कुलवाड़ा की है घटना।     कविता बाल्मीकि पुत्री पप्पू बाल्मीकि निवासी भीखनपुर
 कुलवाड़ा थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद अपने घर के पास ही लगे सरकारी हैंड पंप से लगभग शाम के 7:30 बजे पानी लेने गई थी तभी अचानक पीछे से इफ्तेखार पुत्र मुख्तियार मैं बुरी नियत से कविता के ऊपर हमला बोल दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा उसके कपड़े फाड़ दिए सभी पीड़िता कविता बाल्मीकि उस से छूटकर अपने घर गई और घर जाकर अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को बताएं तभी पीड़िता की मां सुधा वाल्मीकि पीड़िता को लेकर कुंदरकी थाने पहुंची पुलिस ने तहरीर ले ली है सीओ साहब ने मुकदमा पंजीकृत कर रिसीविंग दे दी है लेकिन अभी तक कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में। वह लोग पीड़ित परिवार को दबाव बना रहे हैं कि फैसला कर लो वरना हम तुम्हें इस गांव में नहीं रहने देंगे भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी संभल रोहित कुमार बोले प्रशासन निष्पक्ष कानून कार्रवाई करें और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजें अन्यथा हम बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी रोहित कुमार बाल्मीकि (आनंदपुर वाले) बोले प्रशासन ने सख्त कानून कार्रवाई करें और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजें अन्यथा हम एक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं उपस्थित रहे  दीपक कुमार बाल्मीकि, अनिल बाबू बाल्मीकि, अभिषेक रत्नाकर, राजेश कुमार बाल्मीकि, अर्जुन सिंह, मोहित कुमार, गौरव कुमार बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

    *अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top