भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सोशल मीडिया की टीम गठित की जिसके जिला संयोजक ढालगर टोला निवासी सिद्दार्थ राय को बनाया गया, उनका साथ देने के लिये जिले से दो सह संयोजक नियुक्त किये गये जिसमें बदलापुर पड़ाव निवासी हर्ष मोदनवाल और ग्राम गजरिया मण्डल अर्सिया शाहगंज से आदर्श सिंह नियुक्त किये गये। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जिला पदाधिकारियों की तरफ से उन लोगो को ढेर सारी बधाई दी और कहा कि इन लोगो के बनाये जाने से सोशल मीडिया जौनपुर में मजबूती से काम करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top