सेवराई। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बक्सर रेल पथ अभियांत्रिकी अनुभाग के करहिया हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक करें खो जाने के कारण और रेल परिचालन आधा घंटा तक बाधित रहा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के करहिया हाल्ट के पोल किमी संख्या 684/20/22 के पास डाउन मेन लाइन का रेलवे ट्रैक शुक्रवार के सुबह करीबन 8:11 बजे चटक गया। गेटमैन तारकेश्वर सिंह ने इसकी सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों एवं भदौरा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार को दी। डाउन लाइन से गुजर रही 01665 हबीबगंज अगरतला सुपर फास्ट एक्सप्रेस को करहिया हाल्ट पर ही रोक दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल पथ अभियंता गहमर उपेंद्र कुमार ने कर्मचारियों की मदद से चटके रेल ट्रैक को क्लैंप बांधकर रेल परिचालन सुचारू कराया। इस बीच डाउन रूट पर ट्रेनों का परिचालन लगभग आधे घंटे बाधित हो गया। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधाा घंटा बाद ट्रेनों का परिचालन 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहाल कराया गया। वहीं डाउन रूट से गुजर रही 01665 हबीबगंज अगरतला सुपर फास्ट ट्रेन को गेट मैन द्वारा लाल झंडी दिखाकर करहिया हाल्ट के पास चटके स्थान से दूर खड़ा कर दिया गया था।
भदौरा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि करहिया हाल्ट के गेटमैन द्वारा पोल संख्या 684/20-22 के पास रेलवे ट्रैक चटकाने की सूचना मिली जिसका संज्ञान लेते हुए डाउन लाइन से गुजर रही 01665 हबीबगंज अगरतला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हाल्ट पर ही खड़ा कर दिया गया। इस दौरान आधा घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top