*कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात*

  ✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
       जौनपुर 

जौनपुर-कैदी की मौत के बाद जेल में हंगामे की सूचना से महकमे में हड़कम्प,जेल प्रशासन ने बजाई पंगली घण्टी,हंगामे के बाद एक कैदी हुआ घायल,घायल को जिला अस्पताल कराया गया भर्ती,जेल में आग लगाने की सूचना व  तोड़फोड़ की सूचना,कई थानों की फोर्स मौके ओर मौजूद,आलाधिकारी पहुँचे मौके पर,जिला कारागार का मामला।
जौनपुर जिला जेल में बंद सज़ा याफ्ता कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई । कैदी की मौत की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया । उधर यह खबर कैदी के परिवार वालो को हुई तो कोहराम मच गया ।
रामपुर थाना क्षेत्र के बानीडीह गांव का निवासी बागीश मिश्र उर्फ सरपंच को बीते छह जनवरी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा हुआ था , जेलर ने बताया कि कल रात उसकी हालत खराब हो गई , उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया , आज उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया  अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई ।

उधर परिवार वालो जेल की लापरवाही के कारण बागीश की मौत होने का आरोप लगाया है ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top