*
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर /वाराणसी
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड ,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं आजमगढ़ मण्डल श्री हीरालाल यादव के कुशल प्रयास से जनपदों में जिला संगठन/प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/गाइड को प्रेरणा देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्काउटिंग/गाइडिंग गतिविधिया संचालित किया जाए जिससे स्काउट/गाइड छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा, साथ ही साथ कुछ नई टेक्निकल जानकारी भी प्राप्त होगा इस उद्देश्य से मण्डल स्तर पर ऑनलाइन कैम्फायर कार्यक्रम आयोजित करने का दिया निर्देश और कहा कि सभी जिलों से दो रोवर/रेंजर/स्काउट/गाइड काे सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को सायं 7:30 से 8:30 तक प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यक्रम में जनपद,मण्डल,प्रदेश स्तर के शिक्षा विभाग एवं स्काउट/गाइड विभाग के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें