✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज- शाहगंज मार्ग के भटपुरा नहर के पास एक बोलेरो को बचाने में विदाई करा कर लौट रही जाइलो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई मौके पर दौड़कर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला जिसमें सवार आधा दर्जन को हल्की-फुल्की चोटें आई जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया और मौके से जाइलो चालक फरार हो गया। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलापार रामपुर निवासी राजमणि अपनी पुत्री निशा का विवाह अलहदिया गांव निवासी श्यामलाल सरोज के साथ 1 हफ्ते पूर्व हुआ था।रविवार को चौथी व विदाई का तारीख रखा गया था। विदाई करा कर लौटते समय जैसे ही जायलो प्रयागराज--शाहगंज मार्ग के भटपुरा नहर के पास पहुंची तभी बायी पटरी से अचानक बोलेरो आ गई जिसे बचाने में जायलो अनियंत्रित होकर दक्षिण पटरी स्थित नहर में जा पलटी।पलटने के बाद आसपास के लोग दौड़कर सभी को बाहर निकाले। जिसमें सवार राजमणि शिवकुमार राधेश्याम शुभम कमलेश निशा प्यारेलाल को हल्की-फुल्की चोटें आई जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया।मौके से जायलो चालक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस जायलो को जेसीबी से निकलवा कर थाने ले गई।घटनास्थल पर घटना की सूचना पर क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें