संगम नगरी प्रयागराज के बालसन चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि के दौरान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा कि किसान आंदोलन के आज 7 महीने पूरे हो गए हैं और सरकार का अहंकार अभी तक खत्म नहीं हुआ है l उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान 600 से ज्यादा किसानों की जाने अब तक जा चुकी है, इसके बावजूद भी सरकार की आंखें नहीं खुल रही है l अनिल पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द किसान नेताओं से वार्ता कर तीन काले कानून वापस ले वरना ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के गंगा पार अध्यक्ष अनिल पांडे ,जमुनापार अध्यक्ष जितेंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, सत्या पांडे, किशोर वासने, सुभाष यादव, परवेज अहमद, मानवनंद चौरसिया, मंजू , राजू पटेल आदि लोग वहां उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें