*विष्णु विश्वकर्मा(IT)जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी के कार्यो की हुई सराहन*
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर / वाराणसी
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पावन शुभ अवसर पर डॉ०श्रीप्रकाश सिंह जिला सचिव वाराणसी के नेतृत्व में ऑनलाइन वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से वाराणसी जनपद के स्काउट/गाइड /रोवर/रेंजर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी मण्डल एवं आजमगढ़ मण्डल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट श्री हीरालाल यादव जी ने पर्यावरण के संदर्भ में स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि पौधा रोपण करना अति आवश्यक हैं,पौधा लगाइए,जीवन बचाइए एवं इस अवसर पर डॉ०श्रीप्रकाश सिंह जिला सचिव वाराणसी महोदय स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी थी कहीं न कहीं यह प्रकृत का ही देन था इसलिए आप सभी लोग संकल्प लें की पौधा लगाएं और उसका संरक्षण स्वयं करें इत्यादि जानकारी दिए और ऑनलाइन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्काउटर/गाइडर ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी ने किया।
यूथ कार्नर सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी गाईड लाईन का पालन जरुर करें
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें