✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर /वाराणसी
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वाधान में ऑनलाइन कैम्प फायर कार्यक्रम वाराणसी एवं आजमगढ़ मण्डल में आयोजित हुआ ऑनलाइन कैम्प फायर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी व आजमगढ़ मण्डल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेन्द्र सिंह हंसपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में वाराणसी,चंदौली,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया इत्यादि के स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर ने ऑनलाइन कैंप फायर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रकार के नाटक,नित्य,गीत संगीत के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह हंसपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश स्काउट/गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन कैंप फायर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के सभी पदाधिकारियों का सराहना किया और कहा कि स्काउट गाइड को ऑनलाइन गतिविधियों से जोड़ने का कार्य अति ही प्रशंसनीय हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद के पदाधिकारी गण Doc/Dtc श्री जाकिर हुसैन,श्रीमती रामेश्वरी वर्मा ,सैयद अली अंसारी-चंदौली, अखिलेश चौहान मऊ,राकेश मिश्रा जौनपुर ,ज्योत्सना बिंद गाजीपुर,सौरभ पाण्डेय बलिया ,दिनेश सिंह आजमगढ़ इत्यादि जनपद के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया एवं प्रतिभागी स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर में वाराणसी से ब्यूटी विश्वकर्मा,शिवानी मौर्या,पलकी चंदानी, जौनपुर से नितेश प्रजापति,अंबुज सिंह,श्रेया सिंह, खुशबू मौर्या,गाजीपुर से शीर्ष दीप,दीपक,चंदौली से श्वेता,अनीशा चौहान,नियामत अली,आजमगढ़ से साहिल अहमद,मऊ से आदिति विश्वकर्मा,सुमित पाण्डेय,बलिया से आनंद यादव, राजेश कुमार,कुमारी खुशबू ,कुमारी चांदनी वर्मा इत्यादि जनपदों के स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,ऑनलाइन कैंप फायर कार्यक्रम का टेक्निकल सहयोग से संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा आई०टी०विभाग/जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें