हाथ में रिवाल्वर लिए दबंग स्टाइल में विडियो हुआ वायरल*
*शाहगंज सीओ ने कार्यवाई के लिए एसपी को किया सूचित*
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज(जौनपुर)
TIK TOK बंद होने के बाद अब TAK TAK और कई सोशल मीडिया एप देश भर के युवाओं में छाया हुआ है ।और इन दिनों शोसल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करने का नशा बढ़ता ही जा रहा है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये नशा अब लत बन चुका है। वहीं अब पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। इसकी नई नवेली बानगी जौनपुर के कोतवाली शाहगंज में देखने को मिली।
पुलिस वाले पर छाया मॉडलिंग का नशा, खाकी वर्दी पहने हाथ में रिवाल्वर लिए दबंग स्टाइल में एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया वीडियो,हुआ वायरल पुलिस महकमे की उड़ी किरकिरी, शाहगंज कोतवाली में तैनात है अंकुश सिंह का बताया जा रहा है वायरल विडियो ।
शाहगंज कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी अंकुश सिंह का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है । दरअसल खाकी वर्दी पहननें के बाद साहब अब सब कुछ भूल बैठ कर माॅडलिंग करनें मानों मन मना लिया हो अपनें फेसबुक साइट पर अंकुश सिंह का कई दबंग स्टाइल में हाथों में सरकारी रिवाल्वर लिए विडियो एडिट किया गया हैं । सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया हैं ।
पुलिस कर्मी अंकुश सिंह अक्सर अपने व्यवहार के कारण शाहगंज में चर्चा का विषय बने रहते हैं
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें