उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में महात्मा जे०एफ०पब्लिक स्कूल मडुवाॅडी थाना वाराणसी से मडुवाॅडी चौराहा तक स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर के द्वारा कोविंड-19 वैक्सीन एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों व आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया। इस महा अभियान का उद्घाटन डॉ०श्रीप्रकाश सिंह जिला सचिव वाराणसी एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री मोती लाल शास्त्री व भगवती धर दुबे जिला कोषाध्यक्ष वाराणसी ने किया स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आस-पास व आने जाने वाले लोगों को वैक्सीन कोविड-19 न लगवाने वाले लोगो को प्रेरित करें जिससे वे कोविड-19 से बचें और लोगों के साथ-साथ अपने परिवार को भी बचा सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड,विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी, विश्वकर्मा प्रजापति, जितेन्द्र प्रसाद मिश्रा,ओम प्रकाश प्रजापति,वर्षा उपाध्याय,अकरम कुरेशी,नीरज, एवं स्काउट/गाइड प्रीति पटेल,उजाला,रितु,रिंकी,प्रीति,श्रुति,मांडवी, दिव्या,मोनिका इत्यादि जनपद के पदाधिकारी एवं स्काउट/गाइड उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री शकीला खातून गाइडर वाराणसी एवं श्रीमती रंजना सिंह प्रधानाचार्या महात्मा जे०एफ०पब्लिक स्कूल वाराणसी ने किया।

वराणसी से विशेष संवाददाता शिव कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top