हमारा लक्ष्य ,स्वच्छता ,शुद्ध पेयजल, हरियाली एवं समग्र विकास से पल्थी रोड पर भटकता नगर पालिका परिषद शाहगंज जौनपुर ...
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज ,जौनपुर
शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह के कार्यकाल में लंबे समय से गड्ढे में तब्दील पड़े शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र के पल्थी रोड का कुछ कायाकल्प की उम्मीद जनमानस में जगी थी ,कार्य नाली सड़क का हुआ भी था परंतु वह कुछ दिनों बाद ही मानक विहीन निर्माण के कारण अपना रंग दिखा दिया और कुछ दिनो बाद ही पूर्ण रूप से नई नाली टूट के खंडहर हो गया सड़क तालाब बन गया ।लोगों के घरो के पानी निकासी न होने के कारण घरो को ही दलदल बना रहे हैं ।जबकी
एक कान्वेंट स्कूल एवं एक माध्यमिक विद्यालय गड्ढे में तब्दील स्थल पर ही है ।
इतने वर्षों के बाद भी नगर पालिका परिषद शाहगंज जनपद जौनपुर क्षेत्र के पल्थी रोड सड़क का हाल ऐसा लगता है कि कुछ कह रहा है
*डीएम साहब,चेयरमैन साहब ,मुख्यमंत्री साहब क्या हम लावारिस हैं?क्या मेरा हक भ्रूण में ही हत्या कर दी जाती है?*
कभी कभार कुछ टुकड़े डालकर इस सड़क का इतर्शी कर लिया जाता है, परंतु बदहाली जस की तस बनी रहती है मरीज एवं गर्भवती को ले जाने में इस रास्ते से लोग कतराते हैं और आए दिन गाड़ियों से गिरते देखा जाता है । जबकि यह सरायमीर पल्थी, हुब्बीगंज , दीदारगंज, मार्टिनगंज का लिंक रोड है।
शाहगंज बड़ा जंक्शन और शाहगंज बड़ा व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण ज्यादा सख्या मे इस सडक से शाहगंज नगर में प्रवेश होता है ।
नगर पालिका परिषद शाहगंज के सक्षम अधिकारी का कहना है कि लाख डाउन है बजट नहीं है टेंडर पास करते हैं जैसी कई समस्याएं बताते हैं पर उस सड़क पर हमारा ध्यान है ।
*लगता है किसी के परिवार का मुंह का निवाला छीन लेगा यह सड़क तब भी जिम्मेदार पद पर बैठे लोगो के कान पर जूं तक नही रेंगेगा*
अब समझ में नही आता कि लगभग पन्द्रह वर्षों से इस सडक के विकास के लिए शाहगंज नगर पालिका परिषद के पास बजट ही नही रहा या कागज में सब कुछ ठीक है यह तो उच्च स्तरीय जांच का विषय है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें