सनकी प्रेमी ने किया था हत्या ,रिस्ते में लगता था ममेरा भाई।जाने क्यों किया हत्या ? 

  ✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
  शाहगंज (जौनपुर)

जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी गौरी शंकर उर्फ चंचाली जिसकी उम्र 23 वर्ष पुत्र भुल्लन गौण का युवती के घर आना जाना था।दोनों में प्रेम संबंध हो गया गौरी शंकर युवती प्रियंका से शादी के लिए दबाव बनाने लगा मना करने से छुब्ध होकर प्रेमिका का चाकू से गला रेत हत्या कर दिया।बता दे की गौरी शंकर रिस्ते में ममेरा भाई लगता था।
घटना की जानकारी बता दे कि बीते रविवार 16-05-2021 की रात्रि में प्रियंका खाना खा कर अपने जमदरा ग्राम स्थित कच्चे मकान में सो गई परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर सो रहे थे सुबह सोकर उठी नही तो लोग परेशान होकर घर मे गए तो सोमवार की सुबह खून से लथपथ प्रियंका की गला कटी शव पाई गई।उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।मृतका की मां कुमारी देवी की तहरीर पर पुलिस ने उसके ममेरे भाई भुसौडी थाना सरपतहा निवासी गौरीशंकर उर्फ चंचाली 23 वर्ष पुत्र भुल्लन गौड़ को सर्विलांस और मुखबिर की मदद से भुसौड़ी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिसकर्मियों ने क़त्ल किये गए चाकू भी बरामद किया गया

*यूथ कार्नर न्यूज सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि सभी लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top