✍️संवाददाता

शिव कुमार प्रजापति
  शाहगंज जौनपुर

जौनपुर । जिले के खेतासराय मण्डल के भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष और दो बार ग्राम प्रधान रहे आनन्द बरनवाल पर गुंडा एक्ट लग गया है ।
जानकारी के अनुसार खेतासराय क्षेत्र के गोरारी गाँव निवासी आनन्द बरनवाल वर्तमान समय मे भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष है उनका अपना व्यवसाय सोने चांदी की दुकान भी वही है ।
                      9 अक्टूबर 2016 को गोरारी गाँव मे हुए साम्प्रदायिक तनाव के मामले में आनन्द बरनवाल को आरोपी बनाया गया है वही 14 अप्रैल 2017 में भी हुए तनाव में इनको आरोपी बनाते हुए उनपर कई धारा लगाया गया है उसी के अनुसार उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है ।
                      वही आनन्द बरनवाल अपने आप को बेकसूर मानते है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर अपनी बात कही है ।
आनन्द बरनवाल का कहना है कि सारे आरोप पुलिस की मनगढ़ंत कहानी है ।
अब गुंडा एक्ट लगने के कारण आनन्द बरनवाल को छह महीने के लिए हर सोमवार को थाने में हाजिरी देनी होगी ।

*यूथ कार्नर न्यूज सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि सभी लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top