मानसिक रूप से कई माह से तनाव में था युवक


खेतासराय पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस


  ✍️संवाददाता

शिव कुमार प्रजापति 

  शाहगंज जौनपुर 



खेतासराय(जौनपुर)लॉकडाउन में बेरोजगारी से तंग आकर पोरईकला निवासी कम्प्यूटर ऑनलाइन कर्मी ने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।दुर्गंध आने से जानकारी हुई तो गांव में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।घटना के बाद से गांव में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है।

             सोमवार की सुबह उक्त गांव में एक महिला फूल तोड़ने के लिए मृतक के घर के बाहर आई हुई तो तभी तेज़ दुर्गंध उठी तो बाहर से देखा कि जय प्रकाश रजभर 43 वर्ष पुत्र नान्हू रजभर की लाश पंखे से लटकी हुई थी,मृतक की लाश से दुर्गंध देखर कर लग रहा था की उसने दो दिन पूर्व आत्महत्या की।गांव के अनुसार जय प्रकाश आधार कार्ड इनरोलमेंट करता था, इधर एक साल से बेरोजगार था।बाइक भी बेच डाला।आर्थिक रूप से तंगी के चलते काफ़ी डिप्रेशन में था।मृतक की पत्नी और बच्चे मुंबई में छोटे भाई के पास रहते थे।पड़ोसियों से विवाद होने के चलते सबसे दूरी थी।घर पर अकेला रहता था।हालात इतनी ज़्यादा ख़राब थी कि वह फल फूल ख़ाकर ही गुजारा करता था।सूचना पर पहुँचे खेतासराय एसएचओ रजेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला कि दिवंगत पारिवारिक और आर्थिक रूप से डिप्रेशन में चल रहा था,डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया है। बेरोजगारी के कारण  इस मंहगाई के कारण आत्महत्या कर लेने से क्षेत्र मे चर्चाओं से माहौल गरम है

एक टिप्पणी भेजें

 
Top