✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति

मुकेश कुमार को क्षेत्र की जनमानस ने पूर्ण भरोसा कर के क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम चकफरीद विकासखंड सादात मे विजयरथ पर  आसीन किया ,और सदन में भेजने का फैसला किया जिससे ग्राम चकफरीद मे‌ विकास हो सके ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद ग्राम चक फरीद जनपद गाजीपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ग्राम चक फरीद विकासखंड सादात जनपद गाजीपुर के युवा प्रत्याशी मुकेश कुमार पुत्र रविन्द्र नाथ को जनता ने जबरदस्त भरोसा करके क्षेत्र पंचायत सदस्य में विजय रथ पर भेजा  जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
यूथ कार्नर संवाददाता से ग्राम चकफरीद के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश कुमार ने बताया की क्षेत्र की जनता मुझे चुनाव मैदान में उतारी थी ग्राम चकफरीद की जनता ही मेरे लिए भगवान है मैं हमेशा क्षेत्र के नागरिकों के साथ सुख दुःख में कदम से कदम मिला कर चलता रहूंगा और गांव के विकास नाली  सड़क साफ-सफाई  आदि सभी आवश्यक समस्या का निराकरण करुंगा और सभी लोगों के विश्वास  और प्रेम का ॠणी रहूंगा  जनता को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया

एक टिप्पणी भेजें

 
Top