✍️संवाददाता

शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर

विद्युत संविदा कर्मियों ने मंगलवार को छह महीने के बकाया वेतन समेत चार सूत्रीय मांगों से सबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बकाया वेतन मांगने पर कर्मियों को प्रताड़ित किया जाता है। इसमें धमकी दिए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
विद्युत संविदा मजदूर संगठन के मंडल सचिव संजय मौर्य के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बकाया वेतन के भुगतान के लिए कई बार अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद अब तक कुछ नहीं किया गया। यह भी कहा गया है कि इस महामारी में संविदा कर्मी जान जोखिम में डाल कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी मेहनत से काम करते हैं। आरोप लगाया गया है कि काम का वेतन मांगने पर निकालने की धमकी मिल रही है। ज्ञापन में बकाये वेतन का भुगतान करने, कर्मियों का वेतन महीने के पहले सप्ताह में दिए जाने, कर्मियों को ईपीएफ, ईएसआई और परिचय पत्र दिए जाने तथा संविदा कर्मियों का पोर्टल पर नाम अंकित करने की मांग की गई है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे के भीतर मांगों के प्रति सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो संविदा कर्मी अपने कार्य स्थल पर रहकर विभागीय कार्य का बहिष्कार करेंगे।ऐसे में एक तरफ सरकार मजदूर कर्मचारियों की हितैषी होने का दम भर रही है तो वही विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का यह मामला प्रश्न चिन्ह  उठाता है ज्ञापन देने वालों में विकास चौरसिया, रविन्द्र मौर्य, सियाराम, प्रदीप, मान बहादुर, शिवेंद्र, प्रमोद, राहुल, सचिन, शिव शंकर, अरविंद, राधेश्याम, रामजीत आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top