✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज (जौनपुर )
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास,मत्स्य, समन्वयक एवं पशुधन विभाग उ.प्र. शासन / नोडल अधिकारी(कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा विकासखंड शाहगंज के ग्राम पंचायत भादी, कोरवालीया में आर.आर.टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि गांव में 10 दिन में आर.आर.टी के द्वारा आरटी पीसीआर से कुल 133 एवं एंटीजन से 219 की जांच की गई हैं जिनमे 17 लोग पोजटिव आये थे जो अभी स्वस्थ है। गांव में प्रवासियों की संख्या 12 है । उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की आर.टी.पी.सी.आर से जांच कराएं जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोटेदारों को निर्देशित किया कि राशन लेने वालों से पूछे कि उनके घर में किसी को सर्दी जुकाम या अन्य लक्षण तो नहीं है , यदि है तो कंट्रोल रूम में सूचित करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बना है तो तत्काल बना दिया जाए । राशन की दुकान पर कोरोना कंट्रोल रूम का नंबर पेंट करवाने के भी निर्देश दिए । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*यूथ कार्नर न्यूज सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि सभी लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें