शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
जोड़े का गुनगान किये नही थक रहे लोग जो बना चर्चा का विषय
जौनपुर, लॉकडाउन के कारण जहां लोगों ने अपने कार्यक्रम और शादी समारोह तक स्थगित कर दिए हैं। वहीं जौनपुर जिले इस युवा जोड़े ने ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शादी भव्य समारोह में न कर बेहद सादे तरीके से कोर्ट मैरिज किया । इस शादी में न तो बैंड-बाजा का इस्तेमाल हुआ और न ही बारातियों को बुलाया गया। इस्तेमाल हुआ तो सिर्फ कोरोना के खिलाफ सहायक उन नियमों का जिनसे कोरोना को मात दी जा सकती है। दरअसल वेदिता सिंह बीपी टीचर्स कालोनी जौनपुर जो कि आईआईटी रुड़की में वायरोलॉजी रिसर्चर है और अभिजीत सिंह ग्राम तियरा बदलापुर जौनपुर जो कि अमेरिका की एक कंपनी में साफ्टवेयर डेवलपर है । दोनों ने इस कोरोना काल को देखते हुए अपनी होने वाली भव्य शादी को बहुत ही साधारण तरीके में बदल दिया वेदिता का कहना है कि जब देश मे इतने सारे लोगो की करोना से डेथ हो रही है तो हम एक एजुकेटेड और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोगो को रिस्क में नही डाल सकते वो भी तब जब मैं खुद एक वायरोलॉजी फील्ड से हूँ और मैं इसकी ग्रेविटी जानती हूं। इसलिए हम लोगों ने तय किया कि हम लोग कोर्ट मैरिज करेंगे वहा भी लोग बहुत कम संख्या में शामिल होंगे वही अभिजीत का कहना था इस महामारी के पीक में हमे कंट्रीब्यूट नही करना था । कोई हमारी शादी समारोह में आये और इनफेक्ट हो जाए तो यह अच्छी बात नहीं है। इस तरह से शादी करके हम लोगों ने "ब्रेक द चेन"में कंट्रीब्यूट किया है
*यूथ कार्नर न्यूज सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि सभी लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें