✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
मुफ्तिगंज(जौनपुर )19 मई
विदाई समारोह में भावुक हो गए चौकी इन्चार्ज
मुफ्तीगंज
स्थानीय क्षेत्र वासियों ने चौकी इन्चार्ज कमलेश कुमार को फूल मालाओ से लाद दिया 3 वर्ष तक रहकर उन्होंने जनता में एक छाप छोड़ी ।वे अपने कार्य के प्रति वफादार रहे कहते थे कि पहले हम मानव है बाद में पुलिस ।उन्होंने अपने रुंधे गले से कहा कि कोई कहने सुनने में त्रुटि हो गई हो तो हमे क्षमा करना जो मोहब्बत प्रेम यहाँ की जनता ने दिया उसके लिए हम आभारी है सदा आप लोग याद आएंगे ।
इस अवसर पर स्वागत की कड़ी में पत्रकार गण, चौकी प्रभारी मुन्नी लाल कनौजिया ,महेंद्र यादव पूर्व
प्रधान,लहरी बाबा , वीरेंद्र कुमार यादव ,गब्बर ,इंद्रेश यादव , जितेंद्र कुमार ,दीपक यादव , दिलीप मोदनवाल प्रधान मुफ्तीगंज ,सुरेन्द्र यादव प्रधान ,हवलदार चौधरीं , लाल साहब यादव ,विकास,छोटेलाल , वृजेश यादव कृपाशंकर ,जितेन्द्र, जयप्रकाशआदि काफी लोगो की उपस्थिति रही सभी को मिष्ठान्न वितरण भी हुआ ।
*यूथ कार्नर न्यूज सभी पाठकों एवं जनमानस से अपील करता है कि सभी लोग दो गज दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें