शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज (जौनपुर )
शाहगंज जनपद जौनपुर का सबसे बड़ा व्यवसायिक नगर है जिसके कारण शाहगंज से सटा जनपद आजमगढ़ अंबेडकर नगर ,सुल्तानपुर का बार्डर होने के कारण बगल के जनपद के आर्थिक फायदा के कारण जनपद जौनपुर का शाहगंज शहरी कंटेनमेन्टजोन घोषित होने के बाद भी शाहगंज कोतवाली के चंद कदम पर ही गुप्तागली कलेक्ट्रेटगंज गल्ला मंडी कोतवाली चौराहा कोतवाली रोड पल्थी रोडआदि स्थानों पर खुलेआम लुकाछिपी कर दुकान लगाकर दुकानदारी कर रहे है पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के गाइडलाइन आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ।
आप को बता दे की जौनपुर का यह निकाय भी कंटेनमेन्टजोन हुआ है
जौनपुर । जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही जौनपुर, मछलीशहर और शाहगंज को कंटेनमेन्ट जोन में शामिल किया है ।
लेकिन अब कंटेनमेन्ट जोन में मड़ियाहूं को भी शामिल कर लिया गया है ।
ज्ञात है कि मड़ियाहूं में 9 एक्टिव केस मिले है जिससे वहाँ की संक्रमण दर 13 % से बढ़कर 15% हो गयी है ।
योगी सरकार ने अब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को 10 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया है ।
कंटेनमेन्ट जोन में पूरा लॉकडाउन रहेगा जिस दौरान सिर्फ चिकित्सा सेवा, सफाई कर्मी, मीडिया को जाने की अनुमति रहेगी ।
यूथ कार्नर सभी पाठकों से विनम्र अनुरोध करता है कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी गाइड लाइन का पालन जरूर करे
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें