.नटौली ग्राम की तीसरी बार प्रधानी बरकरार
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर
जनपद जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र की ग्राम सभा नटौली से दो बार से प्रधान रहे जिला पंचायत सदस्य पद पर किस्मत आजमा रहे वार्ड 7 से सुरेंद्र कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य पद पर 886 मतों से विजयी हुए वही उनकी माता श्रीमती कलावती देवी ग्राम प्रधान पद पर 472 मतों से विजय हासिल की जबकि जिला पंचायत सदस्य पद पर सुरेंद्र कुमार यादव के चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर को कुल 4651 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंद्वी चुनाव चिन्ह केन दिनेश कुमार को 3765 मत प्राप्त हुए,सुरेंद्र कुमार यादव के जिलापंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित होने पर शुभचिंतकों का बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।नटौली ग्राम सभा निवासी त्रिभुवन प्रजापति( सिन्टू) ने समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें