आंबेडकर जयंती पर ताराचंद छात्रावास में उन्हें याद किया गया।

पुनीत सेन
प्रयागराज
14/04/2021

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय और डॉ. ताराचन्द छात्रावास में समाजिक दूरी और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, कार्यक्रम के शुरुआत में संविधान की प्रस्तावना पाठ करते हुए बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। साथ ही देश व समाज के लिए उनके योगदान और एक शिक्षित, तार्किक, वैज्ञानिक व समतामूलक समाज बनाने के सपने पर, चर्चा हुई
कार्यक्रम में छात्रावास के सभी अंतःवासी व कुछ पूर्व छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन एम. 
ए. हिंदी फाइनल ईयर के छात्र विवेक सुलतानवी ने किया। कार्यक्रम में विकास गोंड, अंकित यादव, सुनील मौर्या, नीरज गौतम, सोनू यादव, सुमित गौतम, ओबामा, आकाश, अनिरुद्ध आदि छात्र शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top