लालगंज, प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधान तथा बीडीसी व ग्राम पंचायत के सदस्यों के पर्चो की जांच प्रक्रिया दिन भर सरगर्मी मे दिखी। प्रत्याशियों ने भी ब्लाक में मौजूद रहकर काउन्टरों पर अपने पर्चो की बैधता पर नजर जमाये रखी। वहीं डीएम डा. नितिन बंसल ने लक्ष्मणपुर ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। डीएम ने प्रत्याशियों के पर्चो की वैधता के परीक्षण में पारदर्शिता के कड़े निर्देश दिये। वहीं डीएम ब्लाक कैम्पस के अंदर वाहनों का जमावड़ा देखकर पुलिस को फटकार लगाई। कैम्पस मे मौजूद दरोगा रामनिवास सफाई देना चाहे तो डीएम ने उन्हें मॉस्क लगाये जाने की भी नसीहत दी। इस पर दरोगा हक्का बक्का रह गये। इधर स्थानीय लालगंज ब्लाक मुख्यालय पर भी प्रत्याशियों के पर्चो की जांच की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी दिखी। एसडीएम राम नारायण ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर प्रबन्धों का औचक निरीक्षण किया। इसके पूर्व एसडीएम ने भी लक्ष्मणपुर ब्लाक मुख्यालय पर पर्चो की जांच की प्रक्रिया का अवलोकन किया। सांगीपुर तथा रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मुख्यालयों पर भी पर्चो की जांच की कार्रवाई सुचारू नजर आयी।

रिपोर्ट

मांधाता प्रतापगढ़ से विकास कुमार

एक टिप्पणी भेजें

 
Top