✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर
जनपद जौनपुर के शाहगंज तहसील के यूथ कार्नर संवाददाता आनंद सेठ के माता जी का आकस्मिक निधन सांस रूकने से रात दो बजे हो गया, जिससे पत्रकार परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
शाहगंज डाकखाना तिराहा निवासी मदनलाल सेठ की पत्नी मालती देवी उम्र 65 वर्ष की शाम अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद डाक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा था, अचानक रात दो बजे स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया और कुछ देर में निधन हो गया। पत्रकारिता में सक्रिय आनंद सेठ के माता के निधन के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई ।
आनंद सेठ सबसे बड़े पुत्र है जिनके छोटे भाई अनूप सोनी जो प्रतिष्ठान गहना घर के संचालक है और दो बडी बहनें है
*यूथ कार्नर परिवार पत्रकार परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है भगवान इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें