शव बगीचे में छोड भागें स्वास्थ्य कर्मी
✍️ संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
गद्दोपुर गांव के दुबे का पुरवा के बाशिदे शनिवार को उस समय दंग रह गए जब एंबुलेंस कर्मी कोरोना संक्रमित महिला का शव लेकर पहुंचे। आरोप है कि ग्रामीणों से 1500 रुपये लेने के बाद शव को पालीथिन में लपेटकर बाग में छोड़कर चले गए। यह जानकारी हवा की तरह फैल गई जानकारी होने पर पहुंचे एसडीएम ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर शव को बगीचे में ही दफन करा दिया।
गांव के जय नारायण पांडेय की पहली पत्नी सीता पांडेय की तबीयत खराब होने पर गतदिवस महराजगंज सीएचसी में जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। डाक्टरों ने घर पर ही क्वारंटाइन करा दिया। शनिवार की सुबह अचानक हालत नाजुक होने पर 108 पर सूचना दी गई। एंबुलेंस से आए स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी महराजगंज ले गए। डाक्टर ने वहां से बदलापुर रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए जाने पर स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस से शव लेकर गांव में आए और बाग में रखकर जाने लगे। जिससे गांव में दहशत फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक ली। ग्रामीणों का आरोप है कि 1500 रुपये लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को पालीथिन में पैक किया। जय नारायण की दूसरी पत्नी शव के पास बैठी रहीं। गांव के लोग पास जाने से कतरा रहे थे। सूचना देने पर घंटों बाद एसडीएम बदलापुर कौशलेश मिश्र मौके पर आए। उन्होंने जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर शव को बाग में ही दफन करा दिया। जय नारायण पांडेय ने सीता को कोई औलाद न होने पर दूसरी शादी की थी। उससे बच्चे पैदा हुए। दूसरी पत्नी ने कहा कि उसके पति हार्ट के मरीज हैं, इसलिए उन्हें सीता की मौत की खबर नहीं दी गई।
स्वजनों ने बगीचे में रखवाया शव
एंबुलेंस कर्मियों के महिला का शव बगीचे में रखे जाने के संबंध में पूछे जाने पर महराजगंज सीएचसी के अधीक्षक एसके पटेल ने कहा कि स्वजनों के कहने पर ही एंबुलेंस कर्मी शव को बगीचे में रखकर चले गए। 1500 रुपये लिए जाने की बात सरासर गलत है
वैश्विक महामारी कोरोना काल में जनपद के किसी अस्पताल में कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत कही सुचारु व्यवस्था नही है जिसके कारण मृत्यु दर काफी अधिक बढ़ गई और छोटे बड़े सभी शमशान घाट पर दाह संस्कार के लिए शवों के आने का सिलसिला दिन रात जारी है और संक्रमण के खतरे के कारण मानवीय मानवता खत्म होती दिख रही है जब सरकारी अस्पताल के चौखट जिन्दगियाँ दम तोड़ दे रहा और जिम्मेदार अपने किन्तु परन्तु में पल्ला झाड़ते ही नजर आ रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें