✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर
खुटहन के पिलकिछा घाट पर जले 12 बजे तक लगभग 20 शव,
खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा शमशान घाट पर आज डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का अंतिम दाह संस्कार दोपहर बारह बजे तक जला और लगातार लाशों का आने का सिलसिला जारी दिखा ,लेकिन स्पष्ट नहीं हो सका कि किस कारण इनकी मौत हुई है,फिलहाल मृत्यु दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।एक दिन में डेढ़ दर्जन से अधिक मृत्यु होना यह कोई सामान्य बात नही हो सकती है।
पिलकिछा घाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।यह आंकड़े बेहद गंभीर है।जानकारी के अनुसार घिन्नीलाल डोम ने बताया की किसी किसी भी प्रकार का कोई बीमारी नही बताया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं की पिलकिछा घाट पर कोविड 19 गाइड लाइन के बाद भी पिलकिछा शमशान घाट पर कितनी जनसंख्या दाह-संस्कार के साथ पहुच रही है, एक साथ आधा दर्जन से अधिक शव जलाए जा रहे हैं।आज 22 अप्रैल 2021 सुबह से दोपहर तक का हाल है यह रात तक लगातार शव जलाए जा रहे हैं लोगों का कहना है कि यह रात तक दाह-संस्कार होने से लकड़ी की किल्लत देखी जा सकती है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें