देश आज कोविड 19 वैश्विक महामारी से लड़ रहा है  *इससे बचने का कारगर बेहतरीन सफलता है, केवल दो गज की दूरी / सात फीट की दूरी ,यही  100 प्रतिशत कारगर है यदि आमने सामने , वाले व्यक्ति मास्क पहने है परन्तु दूरी  दो गज की नही है तो भी आप तीस प्रतिशत से अधिक संक्रमित हो जायेंगे इसलिए मास्क  और दूरी जीवन के लिए जरूरी*

देखने में आ रहा कई लोगों को कोविड 19 के प्रारंभिक लक्षण होते हैं परन्तु जांच समय से ना होने के कारण या जांच हो जाने के बाद रिपोर्ट शीघ्र ना आने के कारण वह घर में पूरे परिवार के साथ  सामान्य दिनों की तरह घुलमिल कर रहते हैं । इस अवधि में यदि उनको करोना है तो पूरे परिवार को  वह संक्रमित कर देते हैं ।इस कारण ही परिवार में सब लोग संक्रमित हो जा रहे हैं ।  संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोविड 19 से हम सबको एकजुट होकर के इससे लड़ना है *अतः सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क लगायें , सैनिटाइजेशन का शासन का आदेश का अक्षरशः पालन करना होगा*

 तथा लक्षण युक्त व्यक्ति से दूरी बना करके रखनी है।यूथ कार्नर जनता से अपील करता है अगर प्रारंभिक लक्षण *परिवार के किसी भी सदस्य में हैं तो तत्काल उसे अपने घर में आइसोलेशन में रखें जब तक जांच का रिजल्ट ना जाए* अगर जांच का रिजल्ट पॉजिटिव आता है  तो डॉक्टर की राय के अनुसार या तो होम  आइसोलेशन में रहे या अस्पताल में ।
इस प्रकार परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।
   यूथ कार्नर के इस अपील को आशा है कि सभी पाठक,संवाददाता, सभी जिले के नागरिक गंभीरता से लेंगे ,और इसका पालन करेंगे।

*अपनी चिंता पहले करें सोशल डिस्टेंसिंग  एवं मास्क जरूर लगाये खबर नही होगी चलेगा पर  आप नही होगे तो यूथ कार्नर नही  होगा,*

यूथ कार्नर
संपादक / प्रकाशक
ब्रजेश कुमार प्रजापति
9889371003


शुभेच्छु
संवाददाता "यूथ कार्नर"
शिव कुमार प्रजापति 
*एडवांस स्काउट मास्टर*
शाहगंज जनपद जौनपुर 
उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

 
Top