✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
      जौनपुर

मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत  कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । जिसका नंबर  05452-260512 एवं 05452- 260666 है। उन्होंने बताया हैं कि कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित मरीज के होम आइसोलेशन , जांच एवं चिकित्सालय में भर्ती किए जाने संबंधी कार्यों का अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि कोविड-19 से संबंधित समस्या/शिकायत का निदान कंट्रोल रूम के माध्यम  से प्राप्त कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top