✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
       वाराणसी 

 प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इण्टर कॉलेज वाराणसी में नि:शुल्क जल प्याऊ शिविर का उद्घाटन किया गया इस पुनीत कार्य के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०रमाकांत मिश्र के नेतृत्व में नि:शुल्क जल प्याऊ शिविर के साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को सैनिटाइजर करना, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना ,मास्क वितरित करना, 2 गज की दूरी मास्क हैं जरूरी,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं राहगीरों को नि:शुल्क जल पिलाने का सेवा आदर्श स्काउट दल द्वारा जनहित में किया जा रहा हैं इस अवसर पर श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी ने शिविर का निरीक्षण किया और कहा कि प्रधानाचार्य महोदय का यह कार्य समाज के हित में अति प्रशंसनीय हैं स्काउट गाइड समाज के लिए एक आईना है समाज सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं साथ ही वाराणसी जनपद के स्काउट गाइड के छात्र शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय-समय पर सेवा देते रहते हैं  वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक  कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,बसंत कुमार मिश्र,रविंद्र कुमार पाण्डेय,नवीन कुमार श्रीवास्तव,अजीत कुमार सिंह,अवधेश नारायण,अंश बहादुर सिंह, प्रियांशु जायसवाल,संतोष आदित्य,अर्जुन इत्यादि  सीनियर स्काउट/गाइड एवं विद्यालय के प्राध्यापकों के सहयोग से निस्वार्थ भाव से समाज के हित में सेवा कार्य में सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन आनन्द शंकर पाण्डेय स्काउट प्रभारी श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटर कॉलेज वाराणसी  ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top