✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
       सोनभद्र 


महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान जनपद सोनभद्र कार्यालय पर कविता संग्रह lock-down डायरी का विमोचन मुख्य अतिथि इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड अनपरा सोनभद्र तथा संरक्षक डॉ बी के सिंह महादेव  एवं  सदस्यों द्वारा किया गया. मेरी कलम मेरे गीत लॉकडाउन काव्य संग्रह संस्कृत संचालनालय भोपाल के सहयोग से प्रकाशित है जिस के संपादक सृजन सारथी  हैं पुस्तक को 1 दर्जन से अधिक रचनाकार एवं लेखकों ने कविता और कहानियों के लेखन से संवारा है बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र से डॉक्टर बृजेश महादेव की तीन कविताएं और एक कहानी प्रकाशित है जो जनपद के लिए गर्व की बात है यह पुस्तक वॉलनट पब्लिकेशन से प्रकाशित है जो भारत ब्रिटेन और अमेरिका में साहित्यिक सेवा दे रही है पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध है.

एक टिप्पणी भेजें

 
Top