*ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़*
*लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने तुरंत हल्का लेखपाल को फोन पर घटना से कराया अवगत*

थाना व तहसील रानीगंज प्रतापगढ़ के अन्तर्गत छेदी प्रजापति सुत भगौती दीन ( मुसलमान बस्ती के पास) *गेहूं का 200 बोझ* मड़ाने के लिए घर पर इकट्ठा किए हुए थे। आज शाम को ट्रैक्टर आने को कहा था परन्तु गेहूं मड़ाने से पूर्व ही आज दिनांक 01अप्रैल को लगभग 4 बजे शाम को ही कहीं से आग की आयी एक चिंगारी रखे हुए गेहूं  के बोझ पर गिरी जिससे रखे गए *200 गेहूं के बोझ में भयानक आग लग गई* ।देखते ही देखते पूरा गेहूं का बोझ आग की लपट में जलकर खाक हो गया।ग्राम सभा के तमाम लोग इंजन चलाकर पानी डालकर आग को काबू में किया ।यदि आग यही नहीं बुझी होती तो चल रही पछुआ हवा से गांव में आग से भारी तबाही मच जाती।

सूचना पर फायर ब्रिगेड व रानीगंज थाना के हल्का दरोगा अनिल कुमार व दीवान राधेश्याम राय भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे

*रिपोर्ट*

*ब्यूरो प्रतापगढ़ रमेश पासी*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top