✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
  शाहगंज जौनपुर 

जौनपुर सरपतहां -थाना क्षेत्र की रुधौली बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर सैकड़ों ग्राहकों की भारी तादाद ने शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 की प्रोटोकॉल के अनुपालन के दावों की पोल खोल कर रख दिया है। शनिवार तथा रविवार को वीकेंड लाकडाउन होने के चलते सोमवार को बैंक की शाखा पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिली तथा साथ साथ लोग धक्का-मुक्की करते हुए भी दिखे जिससे सरकार द्वारा 2 गज की दूरी बनाए रखना भी भूल गए। एक तरफ जहां शासन प्रशासन कोविड-19 की प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्धता के दावे करता है ठीक वहीं शासन प्रशासन की कोई गाइडलाइन तथा नियम मानने को ग्राहक तैयार नहीं हैं। बैंक से रुपयों की लेन देन की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात को दरकिनार करते हुए प्रशासन द्वारा कोविड-19 की प्रोटोकॉल के अनुपालन कराने के दावों की जमकर पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस भी पालन कराने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रही है। जनता को न तो पुलिस से कोई भय है और ना ही कोरोना वायरस से, जबकि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों तथा संक्रमण से हुई मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।  केवल इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित होने से नहीं बचे वह भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इस प्रकार से आम जनमानस को यह संदेश जाता है कि सभी लोग शासन की गाइडलाइन का पालन करें जिससे कोरोना संक्रमण से मानव जीवन को बचाया जा सके किंतु ना तो जनता ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहती है और ना ही पुलिस उनसे पालन करवा पा रही है। जिससे जनता और पुलिस दोनों की लापरवाही उजागर हो रही है।

*यूथ कार्नर सभी से अनुरोध करता है कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन जरूर करें और अपने घर पर मेहमानों को आमंत्रित ना करे और जायें भी न*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top