*मटियारी में 225 बेड का एल-1 हॉस्पिटल शुरू, 24 घंटे स्टाफ नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ सेवा में सक्रिय*
✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर
वैश्विक महामारी कोविड 19 का जिले में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है ।और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम जनमानस भय के माहौल में जी रहा है मंगलवार को 2555 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 565 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। जबकि 1990 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। आज भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चार लोगों की जाने कोरोना के कारण गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट की मुद्रा में आ गया है।
जिले के मुफ्तीगंज ब्लॉक अंतर्गत मटियारी में एल-1 स्तर का 225 बेड का हॉस्पिटल शुरू हो गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने एल-1 स्तर के ऐसे रोगियों से इसका फायदा उठाने की अपील की है जो घर पर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं लेकिन वहां पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे लोग घबराहट का सामना कर रहे हैं।
सीएमओ ने ऐसे लोगों से मटियारी में एल-1 हॉस्पिटल की सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा है। बताया कि मटियारी के एल-1 हास्पिटल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारी मौजूद हैं जो 24 घंटे यहां भर्ती होने वालों की सेवा में लगे रहते हैं। उनके रहने की भी यहीं पर व्यवस्था है। यहां पर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था मौजूद है। यहां पल्स आक्सीनेटर से दिन में चार बार पल्स और रक्तचाप की जांच की जाती है। इतना ही नहीं इस दौरान किसी उपचाराधीन का आक्सीजन लेवल कम हो गया तो एल-2 और एल-3 हॉस्पिटल में आसानी से पहुंचा दिया जाता है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें