✍️संवाददाता
शिव कुमार प्रजापति
      वाराणसी 


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण उत्सव अभियान के अंतर्गत सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी श्री हीरालाल यादव के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस दुर्गा कुण्ड मंदिर पर सीनियर स्काउट/गाइड के जवानो ने 2 गज की दूरी एवं मास्क  है जरूरी के बारे में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं साथ ही भीड़ नियंत्रण करना सैनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि के प्रति लोगो को जागरूक किया इस महाअभियान में डॉ०चंद्रमणि सिंह सहायक जिला आयुक्त स्काउट वाराणसी ने सभी सीनियर स्काउट/गाइड को आशीर्वचन देते हुए  कहां की कोविड-19 महामारी के दौरान भी स्काउट/गाइड के जवान की इस सेवा को देखते हुए उन्होंने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा किया इस महा अभियान में मुख्य रूप से अभिषेक गौरव,विश्वकर्मा प्रजापति, मुरारी विश्वकर्मा,साक्षी पाण्डेय, श्रुति सेठ,काजल मौर्या,रिंकी ,प्रीति मौर्या, आकांक्षा,वंदिता,फूलन पटेल इत्यादि ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी सुश्री शकिला खातून गाइडर वाराणसी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top